ब्रह्मास्त्र इंदौर
कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स कॉलेज के डीन को हटाने की मांग कर रहे है। पिछले कई दिनों से वे कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। मगर उनकी मांग अभी तक पूरी नहीं हुई है। स्टूडेंट्स का कहना है कि इस मामले में एक नोट शीट भी चल चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। अब स्टूडेंट्स एक दिन का उपवास करने की तैयारी में है। उन्होंने डीन को हटाने की मांग को लेकर कृषि मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा और उनके सामने अपनी बात भी रखी। मंत्री ने मामले में आश्वासन दिया है।
स्टूडेंट्स ने कॉलेज के डीन प्रोफेसर भरत सिंह को हटाने की मांग पिछले कई दिनों से कर रहे है। उन्होंने डीन पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग करते हुए पिछले कई दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। उनका कहना है कि अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है।
मंत्री से मिले, ज्ञापन दिया, आश्वासन मिला
रंजीत किसानवंशी ने बताया कि इस मामले में वे कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना से मिले। उन्हें इस मामले में ज्ञापन भी दिया। उन्होंने बताया कि पिछले महीने इस मामले में एक नोटशीट भी चली, लेकिन अभी तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रंजीत का कहना है कि अधिकारियों द्वारा इस मामले में कोई एक्शन नहीं लिया है। स्टूडेंट्स ने कृषि मंत्री को इंदौर में ज्ञापन दिया और उनसे कार्रवाई की मांग की।
अब तक कर चुके है ये
देखा जाए तो स्टूडेंट्स अपनी मांगों को लेकर कॉलेज परिसर के गेट पर डीन की सद्बुद्धि के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर चुके है। इसके पहले वे तिलक नगर थाने पर डीन के खिलाफ ज्ञापन भी देकर आ चुके है। स्टूडेंट्स द्वारा सांकेतिक अर्थी भी निकाली थी और डीन का पुतला भी जलाया था। स्टूडेंट्स द्वारा कॉलेज परिसर से लेकर रीगल चौराहे तक कैंडल मार्च भी निकाला था। इतने तरह के प्रदर्शन के बाद भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई है।
एक दिन का उपवास की तैयारी
नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन की कोर कमेटी के सदस्य रंजीत किसानवंशी ने बताया कि पिछले कई दिनों से कॉलेज के स्टूडेंट्स धरना प्रदर्शन कर रहे है। कॉलेज के गेट पर ही वे अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे है। अब स्टूडेंट्स आगामी दिनों में संभवत: मंगलवार को एक दिन का उपवास रखा जाएगा।