फिर बदनाम हुई पत्रकारिता : भाजपा मंडल अध्यक्ष पर रुपये देने का बनाया दबाव
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। मक्सीरोड वार्ड क्रमांक 40 की खबर को अखबार में प्रकाशित कर भाजपा मंडल अध्यक्ष पर रुपये देने का दबाव बनाने के मामले में पंवासा पुलिस ने मामले में अखबार मालिक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शंकरपुर में रहने वाले भाजपा मंडल अध्यक्ष पर्वतसिंह जाट वार्ड 40 में सक्रिय है। उन्होने विधायक नगर पंवासा से प्रकाशित होने वाले साप्ताहिक अखबार में प्रकाशित खबर को देखा तो प्रकाशन करने वाले शुभम परमार से संपर्क करने का प्रयास किया। खबर प्रधानमंत्री आवास योजना में भाजपा कार्यकतार्ओं द्वारा गरीबों से रकम छीनने का उल्लेख किया गया था। वही नेताओं के बारे में लिखा गया था कि दारुछाप, आय्याशी करते हुए अपनी नेतागिरी का रौब दिखाते है। शुभम से संपर्क होने पर उन्होने पैसे वसूलने वालों के बारे में पूछा तो उनसे पैसों की मांग की जाने लगी। मंडल अध्यक्ष ने बताया कि शुभम का कहना था कि अभी पैसे नहीं देने पर अगली बार एक लाख देना होगें। अर्नगल खबर पर मांग जाने पर उन्होने मामले की शिकायत पंवासा थाने पहुंचकर की। पुलिस ने मामले में शुभम के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि पत्रकारिता के नाम पर अवैध वसूली के मामले लगातार सामने आ रहे है। पिछले माह नीलगंगा पुलिस ने महिला सहित चार तथाकथित पत्रकारों के खिलाफ एक महिला के घर में अवैध तरीके से पैसों की वसूली और मंगलसूत्र छीनने का मामला दर्ज किया था। वहीं पुलिस के पास ऐसी कई मौखिक शिकायतें भी पहुंच चुकी है।