सिंहस्थ क्षेत्र की जमीन बेची, 2 हजार का ईनाम घोषित, अग्रिम जमानत याचिका भी खारिज

उज्जैन। 2000 के इनामी अपराधी भूमाफिया कमल भाटी को गिरफ्तार करने और कड़ी कारवाई करने की शिकायत प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के पास पहुंचने पर मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को कारवाई के आदेश दिए बावजूद इसके अब तक जीवाजीगंज थाना पुलिस ने फरार कमल भाटी की गिरफ्तारी नहीं की हैं। 72 वर्षीय वृध्द मूलचंद गोविंदानी ने अपने जीवन की जमा पूंजी से मकान के लिए जमीन का सौदा कमल भाटी से किया था। कमल भाटी ने सिंहस्थ की जमीन का सौदा धोखे में रखकर वृध्द गोविंदानी को कर दिया और गोविंदानी की पूंजी ले ली, लेकिन सिंहस्थ क्षेत्र में कृषि भूमि होने के कारण इस जमीन पर भवन निर्माण की न तो अनुज्ञा मिली न ही नामांतरण हुआ। धोखाधड़ी की जानकारी लगने के बाद गोविंदानी ने कमल भाटी के खिलाफ 12 नवंबर 2021 को शिकायती आवेदन दिया था। शिकायत के करीब ढाई महीने बाद उज्जैन के जीवाजीगंज थाने में 29 जनवरी 2022 को एफआईआर दर्ज हुई लेकिन जीवाजीगंज पुलिस द्वारा भूमाफिया को गिरफ्तार नहीं करने पर गोविंदानी ने कलेक्टर को जनसुनवाई में शिकायत की और सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत करने पर एसपी ने भूमाफिया पर 2000 का इनाम घोषित किया है लेकिन फिर भी जीवाजीगंज पुलिस ने भूमाफिया को गिरफ्तार नहीं किया। इस बीच न्यायालय द्वारा कमल भाटी की अग्रिम जमानत भी खारिज कर दी है। बावजूद पुलिस ने उसे गिरफ्तार नहीं किया।