प्रिंसिपल की गंदी क्लास : 12वीं की छात्रा से बोला-तुम अच्छी लगती हो, बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आया करो
ब्रह्मास्त्र सीधी। सीधी जिले में एक प्रिंसिपल पर 12वीं की छात्रा ने अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है। वो छात्रा को बार-बार फोन करता था। पीड़िता ने तंग आकर परिजनों को बता दिया। इसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी प्रिंसिपल धीरेंद्र सिंह (42) को गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट से जमानत मिल गई है। मामला जिले के खड्डी सरकारी स्कूल का है। प्रिंसिपल ने 17 साल की छात्रा के साथ जो बातें कीं, उसका आॅडियो भी सामने आया है। इसमें प्राचार्य छात्रा को कलरफुल कपड़ों में देखने के लिए शनिवार को पूरे स्कूल में बिना यूनिफॉर्म (अन्य ड्रेस) का नया नियम बनाने की बात भी कह रहा है। वो छात्रा से कहता है कि तुम यूनिफॉर्म में स्कूल मत आया करो। दूसरे कपड़ों में ज्यादा अच्छी लगती हो।
थाना रामपुर नैकिन में दर्ज हुआ मामला
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी अशोक पांडे ने बताया कि मामले को संगीन मानते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ पॉक्सो एक्ट व छेड़छाड़ की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है। हालांकि, उसे न्यायालय से जमानत मिल चुकी है।