गृहमंत्री के नाम से इंदौर में कांग्रेस की दुकान : नाम रखा कुर्ता खींचो-फाड़ो केंद्र

कांग्रेस ने कहा – भाजपा की कलह सामने लाने के लिए खोली दुकान

ब्रह्मास्त्र इंदौर। भाजपा की अंदरुनी कलह पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने भाजपा कुर्ता खींचो-फाड़ो केंद्र बनाकर प्रदर्शन किया। हाल ही में भोपाल में एक सभा के दौरान प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा द्वारा मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान अपने पास बैठे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया के मुख्यमंत्री के सम्मान में खड़े होने पर कुर्ता खींच कर बैठाया गया। इसे लेकर कांग्रेस ने सोमवार सुबह इंदौर के सिंधी कॉलोनी में यह केंद्र खोलकर प्रदर्शन किया।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल व सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी ने बताया कि प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के भाषण के दौरान अपने पास बैठे सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खींच कर बैठाया, उससे साफ जाहिर होता है, भाजपा में अंदरुनी कलह सार्वजनिक रूप से से प्रदेश की जनता के सामने आ गई है। इसे लेकर कुछ देर के लिए यह केंद्र खोला और भाजपा पर कटाक्ष करने के साथ प्रदर्शन किया।
दुकान पर लिखा थोक भाव में कुर्ते फाड़े और खींचे जाते हैं
प्रदर्शन के दौरान दुकान पर टंगे कुर्तों पर लिखा है कि यहां पर थोक भाव में कुर्ते फाड़े और खींचे जाते है। दुकान के प्रोपराइटर गृह मंत्री डॉ. नरोतम मिश्रा है जो चाहते हैं, जल्द से जल्द मुख्यमंत्री के कुर्ते खींच कर उन्हें पीछे करे और खुद मुख्यमंत्री बने। कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश की जनता महंगाई व बेरोजगारी से परेशान हैं और भाजपा के नेता कुर्सी के लिए कुर्ता खींचो-फाड़ो अभियान में लगे हैं।