मामला चूड़ीवाले का अश्लील वीडियो बनाने का: ब्लेकमेल गिरोह 3 युवको से वसूल चुका था डेढ़ लाख महिला को भेजा जेल, दूसरा साथी हिरासत में

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन। चूड़ीवाले का अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख रुपये मांगने वाले महिला के गिरफ्त में आने के बाद सामने आया कि वह गिरोह के साथ मिलकर एक माह पूर्व 3 युवको से डेढ़ लाख रुपये वसूल चुकी है। पुलिस को उसके गिरोह से जुड़े सदस्यों की तलाश है।
नीलगंगा थाना पुलिस ने छत्रीचौक पर चूड़ी की दुकान लगाने वाले शमशूल खान निवासी तेलीवाड़ा की शिकायत पर सिंधी कॉलोनी में रहने वाली नमिता नायक विशाल और सलीम के खिलाफ अश्लील वीडियो बनाकर 10 लाख की डिमांड करने का मामला दर्ज किया था। मामले से जुड़ी नमिता को गिरफ्तार कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया। टीआई तरुण कुरील ने बताया कि पूछताछ और जांच में सामने आया कि महिला ने अपनी एक अन्य महिला मित्र के साथ मिलकर एक माह पहले 3 युवको को ब्लेकमेल किया था। आंजना समाज के तीनों युवको को पहले जाल में फंसाया गया और नानाखेड़ा क्षेत्र में बुलाया। जहां गिरोह ने आकर तीनों को पहले छेड़छाड़ का आरोप लगाया और नानाखेड़ा में शिकायती आवेदन दे दिया। बाद में तीनों से समझौता करते हुए डेढ़ लाख रुपये वसूल लिये। उस वक्त नमिता के साथ रिया नाम की युवती भी शामिल थी। टीआई के अनुसार गिरफ्त में आई महिला खुद को मीडियाकर्मी बता रही थी। उसके पास भारत न्यूज पोर्ट का कार्ड मिला है। सोमवार को रिमांड खत्म होने पर उसे न्यायालय में पेश किया गया जहां से जेल भेजा गया है।
हिरासत में आया विशाल
पुलिस के अनुसार गिरोह से जुड़ा विशाल निवासी मुनीनगर सोमवार को हिरासत में आ गया है। जिससे पूछताछ कर सलीम का पता लगाया जा रहा है। जानकारी सामने आई है कि गिरोह में एक अन्य सदस्य भी शामिल है, दोनों की गिरफ्तारी होते ही विशाल के साथ न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा जाएगा।
सामने आ सकते है लोग
टीआई कुरील के अनुसार गिरोह के गिरफ्त में आने के बाद संभवत: शिकार हुए कुछ ओर लोग सामने आ सकते है। फिलहाल जो मामला नानाखेड़ा क्षेत्र का सामने आया है, उसमें शामिल फरियादी सामने नहीं आये है। उस दौरान जिस महिला का नाम सामने आया है, वह नीलगंगा के प्रकरण में शामिल नहीं है।