सुसाइडनोट में लिखा मेरी मौत का जिम्मेदार गिरधारी धाकड़, जहर खाने वाली महिला की मौत, जांच में जुटी पुलिस
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। पहले पति की मौत के बाद दूसरी शादी करने वाली 2 बच्चों की मां ने जहर खा लिया था। परिजनों ने उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसकी जान नहीं बची। महिला के पास सुसाइडनोट मिला है। जिसमें लिखा है कि मेरी मौत का जिम्मेदार गिरधारी धाकड़ है।
भाटपचलाना के ग्राम खेडावदा में रहने वाली बसंतीबाई पति गिरधारी धाकड़ 35 वर्ष ने रविवार को जहर खा लिया था। परिजन उसे बड?गर अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से जिला अस्पताल लाया गया। सोमवार को बसंतीबाई की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पास डेढ़ पेज का टूटी-फूटी हिन्दी में लिखा सुसाइडनोट मिला है। जिसमें अपनी मौत का जिम्मेदार पति गिरधारी धाकड़ को बताया है। आत्महत्या से पहले लिखे गये सुसाइडनोट में लिखा गया है कि मैं अपनी जिंदगी में बहुत खुश थी। गिरधारी मेरे घर आता था, उसे बातचीत होने पर दोनों का मन मिल गया। गिरधारी बोला कि शादी करना चाहता है। लेकिन उसके पत्नी और बच्चे होने पर इंकार कर दिया। उसने खुश रखने और 2 बच्चों को खुश रखने की बात कहीं। 3 साल पहले दोनों ने शादी की, लेकिन वह पहले पत्नी के पास रहने लगा और प्रताड़ित करने लगा। उसका कहना था कि तुझे इस्तेमाल कर लिया अब मार जा। तू नीच जाति की है, तेरे साथ नहीं रहूंगा। बसंती बाई ने सुसाइडनोट में गिरधारी को सजा दिलाने और उसे इंसाफ दिलाने की बात पुलिस, मीडिया और संगठन वालों के लिये लिखी है। परजिनों के अनुसार बसंती का विवाह हो चुका था, लेकिन कुछ साल पहले पति की मौत हो गई। 3 साल पहले उसने गिरधारी से शादी कर ली थी। पुलिस ने सुसाइडनोट जब्त किया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। मामले की जांच भाटपचलाना पुलिस को सौंपी जाएगी।