कृषि उपज मंडी में गार्ड ने चलाई गोली

कृषि उपज मंडी में गार्ड ने चलाई गोली
– ट्रैक्टर ट्राली लगाने पर हुआ था विवाद
उज्जैन। कृषि उपज मंडी में मंगलवार दोपहर गोली चलने से सनसनी फैल गई। एक किसान छर्रे लगने से मामूली घायल हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंच गई थी मामले की जांच की जा रही है।
चिमनगंज कृषि उपज मंडी में किसान लगातार फसल लेकर पहुंच रहे हैं। दोपहर को भी कई किसान पहुंचे थे इस दौरान मंडी परिसर में बने यश बलराम तोल कांटे पर ट्रैक्टर ट्राली लगाने पर हंगामा हो गए। इस दौरान वहां तैनात गार्ड अजय ठाकुर पहुंचा जिसका ग्राम कड़ाई से आए किसान राकेश पिता हीरालाल आंजना से विवाद हो गया। सिक्योरिटी गार्ड गुस्से में आ गया और उसने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर कर दिया। गनीमत रही कि बड़ी घटना घटित नहीं हुई। किसान राकेश आंजना गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए लेकिन उसे गंभीर चोट नहीं आई। गोली चलने की खबर पर चिमनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले की जांच की जा रही है गार्ड मौके से भाग निकला था।

Author: Dainik Awantika