शनिश्चरी अमावस्या : पवित्र नदियों में स्नान, शनि मंदिर में जूते चप्पल छोड़ें
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। शनिश्चरी अमावस्या पर पुण्य सलिला शिप्रा नदी के किनारे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखाई दे रही है। त्रिवेणी घाट पर श्रद्धालुओं ने फव्वारों में स्नान किया। पनौती के रूप में जूते चप्पल और कपड़े भी बड़ी संख्या में छोड़े गए हैं। इसी तरह उज्जैन के नवग्रह मंदिर तथा अन्य शनि मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ है। वहां भी जूते, चप्पल व कपड़े छोड़े जा रहे हैं। लोगों का मानना है कि यदि शनि मंदिर में पहने हुए जूते चप्पल छोड़ दिए जाएं तो जो पनौती लगी होती है वह दूर हो जाती है। प्रदेश में शिप्रा के अलावा पवित्र नर्मदा नदी तथा अन्य नदियों में भी लोग स्नान कर रहे हैं। सभी दूर श्रद्धालुओं की भीड़ है।