मई में तंदूर जैसा तपेगा मप्र, भोपाल-इंदौर- उज्जैन में 45, ग्वालियर में 47+ डिग्री का टॉर्चर
ब्रह्मास्त्र भोपाल। प्रदेश में मार्च-अप्रैल के बाद अब मई महीना भट्टी सा तपेगा। मौसम विभाग के मुताबिक पहले सप्ताह में राहत के बाद गर्मी के तेवर तीखे होने लगेंगे। मई के दूसरे और तीसरे सप्ताह में कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसमें सबसे आगे ग्वालियर तपेगा। उज्जैन-इंदौर में करीब एक से दो डिग्री तापमान कम रहेगा। यहां 44 डिग्री या इससे नीचे पारा रह सकता है। मई का दूसरा और तीसरा सप्ताह ज्यादा परेशानी वाला रहेगा। प्रदेश के कई इलाकों में तापमान बहुत ज्यादा ऊपर चला जाएगा।
यह रहेगी शहरों की स्थिति
मई के दूसरे-तीसरे सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य से 2 से 3 डिग्री तक ज्यादा जाएंगे। कई इलाकों में पारा 46 डिग्री के पार जा सकता है। कहीं-कहीं तो यह 47 तक जा सकता है। भोपाल की बात की जाए, तो अधिकतम तापमान 45-46 के बीच, उज्जैन में 44-45, इंदौर में 44, जबलपुर में 45-46 के आसपास रह सकता है।