रतलाम : इप्का फैक्ट्री में लगी आग, लाखों की क्षति
ब्रह्मास्त्र रतलाम। सेजावता स्थित इप्का लैबोरेट्री के एक प्लांट में रविवार देर रात आग लग गई। आग पर करीब 40 मिनट में काबू पा लिया गया। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब 1.10 बजे दवाई निर्माता कंपनी इप्का लैबोरेट्री के रतलाम के सेजावता स्थित प्लांट में आग लग गई। हादसा फैक्ट्री के आईबीडी प्लांट 10 में हुआ। बताया जा रहा है कि प्लांट में अचानक विस्फोट के साथ आग भड़क गई। कुछ ही सेकंड में आग ने पूरे प्लांट को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की लपटें कई किलोमीटर दूर तक नजर आईं।
आग लगते ही इप्का लेबोरेटरीज का अग्निशमन दस्ता हरकत में आ गया और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया। दस्ते को आग पर काबू पाने में 40 मिनट से ज्यादा का वक्त लगा। इस दौरान भीतर विस्फोट होते रहे और आईबीडी प्लांट में रखे उपकरण और सामान जलकर खाक हो गया। उद्योग प्रबंधन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि आगजनी में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।