नागदा में पुलिस और कंजरो के बीच मुठभेड़, फायरिंग में एक कंजर घायल, पुलिसकर्मी भी हुए जख्मी
उज्जैन। नागदा में बीती रात 1.30 बजे हुई घेराबंदी के बाद नागदा पुलिस और कंजर गिरोह के बीच आमने सामने की फ़ायरिंग हुई जिसमें एक कंजर के पैर पर में गोली लगी घायल कंजर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस मुठभेड़ में नागदा के कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।
नागदा सीएसपी मनोज रत्नाकर ने बताया कि क्षेत्र में कंजरों का मूवमेंट दिन प्रति दिन बढ़ रहा था, इनको पकड़ने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी इसी दौरान बीती रात गांव टूटियाखेड़ी में पुलिस का सामना 3 कंजरों से हुआ जो कि एक मोटरसाइकिल पर सवार थे। कंजरों ने पुलिस को देख कर फायरिंग शुरू कर दी जवाब में पुलिस की ओर से 8 राउंड फायर किए गए जिसमे से एक कंजर घायल हो गया। घायल कंजर का नाम मिट्ठू पिता बच्चन्या है जो कि लाखाखेड़ी गांव का निवासी है, इसके अन्य दो साथी राकेश और उदय सिंह फरार हो गए तीनों का आपराधिक रिकार्ड भी है। घायल कंजर का उपचार नागदा सिविल अस्पताल में चल रहा है ।