शिव परिवार की भव्य प्राण प्रतिष्ठा में आज संतो संघियों का जमावड़ा

ब्रह्मास्त्र इन्दौर। खेड़ीघाट पर नर्मदा नदी किनारे बने 92 साल पुराने राज राजेश्वरी आनंद धाम का फिर से जीर्णोद्धार किया गया है। आज से तीन दिन तक यहां शिव-परिवार की प्राण प्रतिष्ठा होगी, जिसमें संतों ओर संघियों का जमावड़ा लगेगा।
नर्मदा नदी के उस पार इस मंदिर का जीर्णोद्वार किया गया है। प्राचीन मंदिरों की इस श्रेणी में आने वाले इस मंदिर का निर्माण 1930 में किया गया था। यह मंदिर पूरी तरह से लकड़ी से बना था और जीर्णशीर्ण अवस्था में होने के कारण इसका निर्माण पत्थारों से किया गया है। डॉ. हेडगेवार स्मारक समिति इंदौर द्वारा पूरा आयोजन किया जा रहा है। मंदिर जीर्णशीर्ण होने के कारण राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्कालीन सह सरकार्यवाह सुरेश सोनी के मार्गदर्शन में यह निर्णय लिया गया था कि इस मंदिर को गिराकर राजस्थान के लाल पत्थरों से इसका निर्माण किया जाएगा। 2018 में यह निर्माण शुरू हुआ था और अप्रैल 2022 में पूरा हो गया। यहां निर्माण की व्यवस्था इंदौर के कमलेश शर्मा देख रहे थे। अब आज से यहां तीन दिनी प्राण-प्रतिष्ठा का भव्य कार्यक्रम शुरू हो रहा है। काशी के प्रसिद्ध वेदिकाचार्य लक्ष्मीकांत दीक्षित के मार्गदर्शन में पूरा शिव पविार की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा। मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर उत्तम स्वामी महाराज, पूज्य दंडीस्वामी महाराज नेमावर व अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य सुरेश सोनी विशेष तौर पर मौजूद रहेंगे।