प्लास्टिक की पिस्टल अड़ाकर गले से उतारी थी सोने की चेन

उज्जैन। निजी अस्पताल का मैनेजमेंट देखने वाले युवक के साथ पिस्टल अड़ाकर सोने की चेन और पर्स लूटने की वारदात करने वाले दो बदमाश 6 दिन बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं। वारदात करने के लिए नकली पिस्टल का और गिरवी रखी बाइक का उपयोग किया गया था। बदमाशों के तीसरे साथी की भूमिका का पता लगाया जा रहा है।
माकड़ोन थाना क्षेत्र के ग्राम झुमकी में निजी अस्पताल आरोग्य का मैनेजमेंट देखने वाला संजय पिता शंकरसिंह चांदना 28 अप्रैल की रात कार क्रमांक एमपी 13 सीवी 8595 में सवार होकर अपने घर ग्राम करेड़ी लौट रहा था। बीच रास्ते में तांडा और कपेली के बीच एक बदमाश ने लिफ्ट मांगने के बहाने कार को रोका था और उसके दो साथियों ने आकर संजय की कनपटी पर पिस्टल रखकर सोने की चेन और 8 हजार रुपए से भरा पर्स लूट लिया था। वारदात के बाद बदमाश मौके पर ही बाइक छोड़कर भाग निकले थे। बाइक नंबर के आधार पर 6 दिन बाद पुलिस ने ग्राम उमराझर में रहने वाले देवकरण पिता भगवान सिंह गुर्जर और ग्राम मानपुरा में रहने वाले अक्कू उर्फ अकेराज पिता मोहनलाल को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से लूटी गई सोने की चेन और नगद 2300 रुपए बरामद किए गए हैं। शेष राशि बदमाशों ने खर्च कर दी है।

Author: Dainik Awantika