निर्माणाधीन मल्टी में छुपे थे हथियारों से लैस बदमाश

उज्जैन। प्रभात गश्त कर रही पुलिस को शुक्रवार-शनिवार तड़के हथियारों से लैस बदमाशों के तराना रोड की ओर जाने की सूचना मिली थी। गश्त में शामिल टीआई टीम के साथ कानीपुरा पहुंच गए। बदमाश निर्माणाधीन मल्टी में जा छुपे थे। घेराबंदी कर पकड़ा गया तो पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना का खुलासा हो गया। चिमनगंज टीआई जितेंद्र भास्कर ने बताया कि तड़के 5 बजे के लगभग गश्त कर रही टीम को हथियारों से लैस बदमाशों के कानीपुरा की ओर जाने की सूचना मिली थी। जिस पर तत्काल टीम को अलर्ट किया गया और बदमाशों की तलाश शुरू की गई। कानीपुरा मार्ग पर बदमाश दिखाई नहीं दिए संदेह होने पर वहां बन रही निर्माणाधीन मल्टी में दबिश दी गई। कुछ बदमाशों ने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। चारों तरफ से घेराबंदी होने पर दो बदमाशों को एएसआई लक्ष्मीकांत गौतम की टीम ने दबोच लिया। तीन बदमाश मल्टी में ही छुप गए थे जिन्हें कुछ देर की तलाश के बाद पकड़ा गया। बदमाशों के पास धारदार गुप्ती, एक बड़ा चाकू, लोहे के सरिए और मिर्ची पाउडर होना सामने आया।