देवासगेट से बस में सवार होकर नागदा पहुंचे थे बदमाश
उज्जैन। मोहननगर में अनाज कारोबारी की कार से 3.50 लाख का बेग चोरी करने वाले बदमाश देवासगेट से बस में सवार होकर नागदा पहुंचे थे। फुटेज के आधार पर खुलासा होने के बाद आशंका जताई जा रही है कि अब बदमाशों को पकड़ पाना मुश्किल हो गया है। विदित हो कि 3 मई को तिरुपति सेफ्रॉन कालोनी में रहने वाले अनाज करोबारी जितेन्द्र गर्ग की कार क्रमांक एमपी 09 डब्ल्यू एच 1133 से बदमाशों ने 3.50 लाख रुपयों से भरा बेग चोरी कर लिया था। वारदात के बाद चिमनगंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश फुटेज के आधार पर शुरू की थी। क्षेत्र में 200 से अधिक कैमरों के फुटेज खंगालने के बाद सामने आया कि बदमाश देवासगेट तक पहुंचे थे और नागदा की ओर जाने वाली चलती बस में सवार हो गये थे। पुलिस की एक टीम नागदा तलाश में पहुंची थी और बस स्टेंड के आसपास लगे कैमरे देखने पर सामने आया कि 5-6 बदमाश रेलवे स्टेशन की ओर गये, जहां से ट्रेन में सवार होकर निकल गये। पुलिस टीम नागदा से खाली हाथ लौट आई। अब बदमाशों के पकड़ाने की संभावना काफी कम हो चुकी है। फुटेज सामने आने के बाद यह भी सामने आया है कि बदमाशों ने वारदात करते समय शर्ट पहन रखा था, भागते समय शर्ट खोल दिया था और टीशर्ट में आ गये थे।