एमपी में कालेज जाने वाली छात्राओं को मिलेगें 25 हजार
ब्रह्मास्त्र भोपाल। सीएम शिवराजसिंह चौहान ने आज भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में लाडली लक्ष्मी योजना टू लांच कर दी, जिसके चलते अब एमपी में 12 पास कर कालेज जाने वाली छात्राओं को 25 हजार रुपए मिलेगें, ये राशि दो किश्तों में मिलेगी, एक प्रवेश के वक्त 12.50 हजार व पढ़ाई पूरी करने के बाद दूसरी किश्त दी जाएगी। वहीं डाक्टर बनने पर निजी कालेज में पढ़ी तो उसकी फीस भी सरकार देगी। सीएम चौहान ने कार्यक्रम में शामिल हुई बेटियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, इसके बाद कन्यापूजन किया।