कार में रखा आभूषणों का लेकर भाग रहे थे बदमाश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, पूछताछ के बाद खुलासा
उज्जैन। कार में रखा आभूषणों से भरा बैग लेकर भाग रहे दो बाइक सवार बदमाशों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है संभावना है कि शहर के तीन थाना क्षेत्रों में हुई वारदातों का सुराग भी मिल सकता है।
झाबुआ के पेटलावद स्थित ग्राम करणावद का रहने वाला भारत पिता हेमराज भील अपनी पत्नी के साथ अल्टो कार में सवार होकर रसूलाबाद आया था। दंपति ने अपनी कार विजय किराना दुकान के सामने खड़ी की ओर पानी की बोतल खरीदने के लिए उतर गए। कार का कांच खुला हुआ था उसी दौरान बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पहुंचे। उन्होंने कार में रखा बैग हाथ डालकर उठाया और भाग निकले। दंपत्ति ने बदमाशों को देख शोर मचाया। मामले की जानकारी बड़नगर पुलिस को लग गई। बदमाशों की तत्काल घेराबंदी की गई और कुछ देर में ही दोनों बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया गया। बताया जा रहा है कि एक बदमाश ग्राम मौलाना और दूसरा रसूलाबाद का रहने वाला है। दोनों से चुराया गया बैग बरामद कर लिया गया। बदमाशों से पूछताछ कर उज्जैन में हुई तीन वारदातों के साथ अन्य वारदातों का सुराग जुटाया जा रहा है। वहीं आपराधिक रिकॉर्ड भी तलाशे जा रहे हैं। बैग में 95 हजार के आभूषण रखे हुए थे।