एक जैसी ड्रेस और अँधेरा होने की वजह से दुल्हनें बदला गई
इंगोरिया। समीप के ग्राम दंगवाड़ा से भील समाज के परिवार के 2 दूल्हों की बारात उज्जैन के नलवा के समीप ग्राम असलाना गई थी। वहां वधू पक्ष के यहां 3 बहनों की शादी थी। फेरों के पश्चात 2 दुल्हनें शुक्रवार को दंगवाड़ा आई थी। एक जैसी ड्रेस एवं गांव में अंधेरा होने की वजह से दुल्हनें बदला गई। दंगवाड़ा में बाबूलाल के पुत्र गणेश के यंहा निकिता नाम की दुल्हन आ गई। निकिता ने रामेश्वर के पुत्र से फेरे लिए थे। दोनों परिवारों में 2 दिन से इस समस्या को लेकर विवाद हो रहा था। आखिर में आज समझौता हो गया। पंडितजी को बुलाकर पूजा पाठ एवं फिर से फेरे देकर दुल्हन जिस दूल्हे के साथ आ गई थी उसी के साथ आज माता पूजन के लिए भेज दिया। गलतफहमी से दुल्हनें बदला गई थी।