होटल जैनम में दबिश कमरे में मिला प्रेमी जोड़ा

उज्जैन। होटल में प्रेमी जोड़ों के गलत तरीके से आने-जाने और कुछ घंटों में ही वापस लौटने की खबर पर नीलगंगा पुलिस ने सोमवार दोपहर को मंछामन मार्ग पर दबिश दी। होटल के कमरे से प्रेमी जोड़ा पकड़ा गया। मामले में पुलिस ने होटल संचालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। नीलगंगा पुलिस को सूचना मिली थी कि मंछामन मार्ग पर होटल जैनम में प्रेमी जोड़े अनैतिक काम के लिये आते-जाते है। दोपहर में भी प्रेमी जोड़े पहुंचे है। टीआई तरुण कुरील ने प्रधान आरक्षक दिग्विजयसिंह, राहुल कुशवाह और महिला आरक्षक के साथ होटल पर दबिश मारी। कमरे से देवास का रहने वाला युवक और शहर में रहने वाली एक युवती मिले। अन्य कमरों की तलाशी पर पुलिस को कुछ हाथ नहीं लग पाया। दोनों को होटल संचालक संजू जैन निवासी बेगमबाग को थाने लाया गया। युवती के परिजनों को सूचना दी गई और समझाईश के बाद उसे छोड़ दिया गया।

Author: Dainik Awantika