बेटे को कॉल कर बोला मार दिया तेरी मां को, पति की तलाश

उज्जैन। लिव इन रिलेशन में पति-पत्नी की तरह रहने वाले दम्पति में बुधवार-गुरुवार रात विवाद हुआ और पति ने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। फरार होने से पहले उसने पत्नी के पहले पति की संतान को कॉल कर बोला कि तेरी मां को मार दिया है। लाश कमरे में पड़ी है। राजरॉयल कालोनी में रहने वाली लीलाबाई 42 वर्ष अपने पहले पति दिनेश बघेल को छोडऩे के बाद 14 सालों से वीरनगर में किराये से रहने वाले दिनेश चौहान के साथ लिव इन रिलेशन शिप में पति-पत्नी के रुप में रह रही थी। उसका पहले पति से एक बेटा हर्षित है। दिनेश शादीशुदा है, जिसकी पत्नी राजीवनगर में रहना सामने आ रही है, जिसे तलाक का मामला चल रहा है। बुधवार रात को दिनेश राज रॉयल कालोनी पहुंचा और लीलाबाई को साथ चलने का कहा। दोनों घर से निकल गये। बुधवार रात 11 बजे के लगभग दिनेश ने हर्षित को कॉल किया और बोला कि तेरी मां को मार दिया है।

Author: Dainik Awantika