कारोबार सिंथेटिक साड़ी का, खाईवाली आईपीएल सट्टे की
उज्जैन। घर में सिंथेटिक साड़ी का कारोबार करने की आड़ में आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली का बड़े स्तर पर अवैध काम किया जा रहा था। पुलिस टीम ने दबिश देकर मामले का खुलासा किया। 50 हजार रुपए नगद और 30 से 35 लाख का हिसाब मिलने पर प्रकरण दर्ज किया है।
नीलगंगा टीआई तरुण कुरील ने बताया कि बीती रात आईपीएल क्रिकेट लीग में राजस्थान और लखनऊ के बीच मैच खेला जा रहा था। सभी जानकारी मिलेगी मंछामन कॉलोनी में गणेश मंदिर के समीप श्री साईं कृपा सिंथेटिक और कैटलॉग साड़ी का कारोबार करने वाले मुकेश पिता बंसीलाल द्वारा बड़े पैमाने पर क्रिकेट का सट्टा खाया जा रहा है। सीएसपी विनोद कुमार मीणा के निर्देशन में प्रधान आरक्षक राहुल कुशवाह, दिग्विजय सिंह, आरक्षक रविंद्र सिंह और केशव की टीम मौके पर पहुंची। मकान का दरवाजा बंद था बाहर साड़ी के कारोबार का बोर्ड लगा हुआ था। पुलिस टीम ने दरवाजा खुलवाया और अंदर पहुंचकर दबिश दी। बड़ी एलईडी टीवी पर क्रिकेट मैच चल रहा था। वहीं 4 मोबाइल और लैपटॉप के साथ सट्टे का हिसाब लिखने के रजिस्टर रखे हुए मिले। टीम ने मुकेश को हिरासत में लिया और तलाशी ली। उसके पास से 50 हजार रुपए नगद बरामद हो गए। एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, लैपटॉप, केलकुलेटर और हिसाब के रजिस्टर जप्त कर मुकेश को थाने लाया गया और उसके खिलाफ मामले में पब्लिक गेम सट्टा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज किया गया।