भाजयुमो नेता भाइयों के साथ चला रहा था क्रिकेट का सट्टा
उज्जैन। बुधवार-गुरुवार रात कोतवाली पुलिस ने पकड़ा आईपीएल क्रिकेट का सट्टा भाजयुमो नेता का होना सामने आया है। उसे 2 भाईयों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया। मामले में सट्टा एक्ट का प्रकरण दर्ज कर जमानत दी गई, लेकिन रिहा नहीं किया। तीनों से पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर आज दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मेट्रो टॉकिज की गली में देर रात 12 बजे कोतवाली पुलिस ने मयंक तिवारी के घर पर दबिश मारी थी। मयंक अपने भाई ललित और राज तिवारी के साथ आईपीएल लीग में लखनऊ और कोलकत्ता के बीच चल रहे क्रिकेट मैच पर सट्टा खाईवाली कर रहा था। पुलिस ने 9.97 लाख नगद और 90 लाख का हिसाब जब्त करते हुए मौके से एलइडी टीवी, सेटअप बॉक्स, 9 मोबाइल जब्त किये थे। मंयक भाजयुमो नेता था, जिसने पकडऩे की खबर मिलने पर उसके साथी थाने पहुंच गये थे। उसे भाजपा नेता होना बताकर छोडऩे के लिये दबाव बनाया गया। पुलिस ने छोडऩे से मना करते हुए तीनों भाईयों के खिलाफ सट्टा एक्ट अधिनियम की धारा 3/4 में प्रकरण दर्ज कर लिया।