चलती कार में खाया जा रहा था आईपीएल का सट्टा- घेराबंदी कर पुलिस ने पकड़ा, दो हिरासत में

उज्जैन। आईपीएल क्रिकेट का सट्टा शहर में बड़े पैमाने पर खाया जा रहा है। बीती रात पुलिस टीम ने चलती कार में सट्टे की खाईवाली कर रहे दो लोगों को पकड़ा है।
सामाजिक बुराई में शामिल सट्टा कारोबार इन दिनों आईपीएल क्रिकेट लीग में चल रहे मैचों में जमकर पनप रहा है। कुछ दिनों से लगातार सामाजिक बुराई को खत्म करने के लिए पुलिस कमर कसे हुए हैं। बीती रात आईपीएस विनोद कुमार मीणा की टीम को जानकारी लगी थी कि दो लोग चलती कार में सट्टा खाईवाली कर रहे हैं। आईपीएस मीणा ने अपनी टीम के साथ कार की सर्चिंग शुरू की और चिंतामण थना क्षेत्र के हासामपुरा में जैन मंदिर के आगे इनोवा कार को तलाश निकाला जिसकी घेराबंदी करने के बाद
पुलिस टीम ने कार में सवार अनिल शर्मा और कमलेश दास को हिरासत में लिया। उनके पास से 5 हजार रुपए नगद और 7 मोबाइल फोन के साथ केलकुलेटर और हजारों के हिसाब का लेखा जोखा जप्त किया। दोनों को चिंतामण थाना पुलिस के सुपुर्द कर सट्टा एक्ट अधिनियम की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने अनिल शर्मा की कार भी जप्त की है। पूर्व में भी अनिल के खिलाफ रिकॉर्ड होना बताए जा रहे हैं।