तेज हवा से उखड़ा पेड़ बाइक सवारों पर गिरा
उज्जैन। कोठीरोड पर शनिवार शाम तेज हवा के बीच पेड़ उखड़ कर जमीन पर आ गिरा। अचानक हुए हादसे में बाइक-एक्टिवा पर सवार 2 युवक घायल हो गये। वीआईपी मार्ग पर हुई घटना के बाद पुलिस ने पेड़ को कटवाने के बाद जेसीबी की मदद से हटाया। दिनभर से चली रही हवा शाम को काफी तेज हो गई थी। जिसके चलते कोठीरोड पर मयूरवन के सामने सड़क किनारे लगा पेड़ अचानक जड़ से उखड गया और बीच सड़क पर आ गिरा। हादसे के समय इंदिरानगर का रहने वाला हर्ष पिता राजेश पंड्या बाइक और उसका दोस्त फैजान पिता अनवर निवासी मदारगेट एक्टिवा से गुजर रहे थे। दोनों पेड़ गिरने से हादसे का शिकार हो गये। लोगों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। हर्ष के सिर में तीन टांके आये है। फैजान को भी सिर और हाथ में चोंट लगी है। बीच सड़क पर गिरे वर्षो पुराने पेड़ के नीचे 2 युवको के दबने की खबर मिलते ही माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मार्ग वीआईपी होने पर तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई। कर्मचारियों ने पहुंचकर इलेक्ट्रिक मशीन से पेड़ की कटाई शुरु की और जेसीबी की मदद से पेड़ को हटाया गया। घायल हर्ष ने बताया कि उसके पिता देवास में काम करते है।