गाय से भरा ट्रक जलता हुआ दौड़ा सड़क पर : 13 गायों की मौत

खाचरोद । खाचरोद थाना क्षेत्र के घिनोदा गांव में 13 गायों की जलने से मृत्यु हो गई। जलता हुआ वाहन सड़क पर दौड़ रहा था ग्रामीणों ने रोककर आग बुझाई। ड्राइवर और क्लीनर मौके पर से फरार हो गए।

वाहन क्रमांक एमपी 09 GF 3756 जावरा की ओर से आ रहा था। संभवत टायर में लगी आग बढ़कर वाहन में लग गई जिसकी वजह से 8 गए और 5 बछड़े जल गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस जांच कर रही है कि वाहन किसका है और गायों को कहां किस लिए ले जाया जा रहा था।

Author: Dainik Awantika