डीजल के रेट घटने से- ट्रांसपोर्टर्स ने आज से भाड़ा किया कम, बस वाले किराया बढ़ाने के मूड में
ब्रह्मास्त्र इंदौर। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें कुछ कम होने पर ट्रांसपोटर्स ने 15 से 20 प्रतिशत तक भाड़ा कम करने का निर्णय लिया है।परंतु, बस संचालकों का कहना है कि उन्हें अभी भी नुकसान उठाना पड़ रहा है। वे अपनी किराया बढ़ाने की मांग पर कायम है। शनिवार को केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों में कुछ राहत दी है। इंदौर में डीजल 7.25 रुपये तक सस्ता हुआ है। इंदौर ट्रक आपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती के अनुसार डीजल के दाम कम होने से हमें राहत मिली है, इसलिए हमने भाड़ा कम करने का फैसला लिया है। सोमवार से 15 से 20 प्रतिशत तक कम भाड़ा लिया जाएगा। अब मुंबई जाने वाले ट्रकों में 1.80 पैसे प्रति किलो की जगह 1.60 पैसे प्रति किलो तक का भाड़ा लिया जाएगा। अन्य रूट पर भी भाड़ा कम किया जाएगा। मुकाती ने बताया कि ज्यादा भाड़ा होने से खाद्य पदार्थों समेत अन्य वस्तुओं के दामों में इजाफा होता है, लेकिन अब परिवहन लागत कम होने से आमजन को भी फायदा तो मिलेगा लेकिन यह तुरंत नहीं होगा इसके लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ेगा।