राष्ट्रपति का आगमन: मकानों-होटलों की देर रात तक चैकिंग
उज्जैन। राष्ट्रपति के आगमन से पहले पुलिस का अमला मुस्तैद हो चुका है। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हर किसी का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। बुधवार शाम को महाकाल, जीवाजीगंज, नीलगंगा और खाराकुआ पुलिस ने अपने क्षेत्र होटलों, मकानों और मल्टी में देर रात तक सर्चिंग की। इस दौरान होटलों, मकानों और मल्टी में अनियमितता मिलने पर 3 थानों की पुलिस ने धारा 188 के मामले दर्ज किये। रतलब हो कि 29 मई को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद उज्जैन पहुंच रहे है। कार्यक्रमों में उपस्थित होने के साथ राष्ट्रपति बाबा महाकाल के दर्शन करने मंदिर भी पहुंचेगें। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद हो चुका है। पंडे-पुजारियों से लेकर मंदिर निर्माण कार्य में लगे मजूदरों, आसपास के क्षेत्रों में रहने वालो और होटल लॉजों का ठहरने वालों का वैरिफिकेशन किया जा रहा है। 2 दिन में पुलिस को सभी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजामों का पुख्ता करना है। इसी को लेकर देर शाम महाकाल, नीलगंगा, जीवाजीगंज और खाराकुआं थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में सर्चिंग की। देर रात तक पुलिस होटल, मकानों और मल्टी की जांच करती रही और वहां रहने वालों की जानकारी प्राप्त करती रही। महाकाल पुलिस को 3 होटलों में अनियमितता मिली वहीं 2 मकान मालिको ने भी अपने किरायेदारों की जानकारी पुलिस से छुपा रखी थी। जिनके खिलाफ धारा 188 का प्रकरण दर्ज किया गया। जीवाजीगंज पुलिस ने पांच मकान मालिको पर किरायेदारों की जानकारी नहीं देने के मामले में कार्रवाई की है। खाराकुआं पुलिस ने एक मल्टी मालिक पर केस दर्ज किया है।