खुजनेर में हुई 4 लाख 73 हजार की लूट की वारदात का एसपी ने किया खुलासा, पांच आरोपी गिरफ्तार
ब्यावरा। राजगढ़ एसपी प्रदीप शर्मा ने खुजनेर में हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि प्रेस कॉलोनी पचोर निवासी जगदीश सोनी पिता नारायण सोनी ने 21 मई को दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह खुजनेर में सोना चांदी की दुकान चलाता है और पचोर से रोज बस से खुजनेर अप डाउन करता है 20 मई की शाम को करीब 7:00 बजे वह अपनी दुकान मंगल कर घनश्याम वर्मा निवासी डिंडोरी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर सोने चांदी से जेवरात के बेग लेकर पचोर बाईपास खुजनेर पहुंचा जहाँ घनश्याम वर्मा ने उसे छोड़ दिया जगदीश सोनी बस का इंतजार करने लगा तभी एक आदमी आया और धक्का देकर सोने चांदी से भरा बैग छीन कर ले गया जिसके बाद पुलिस ने धारा 394 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की इसमें पुलिस को सूचना मिली कि स्विफ्ट डिजायर कार में तीन व्यक्ति मिठनपुर रोड ब्रिज के नीचे सोना चांदी के जेवर बेचने की फिराक में हैं जिन्हें पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की इस दौरान आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को स्वीकार किया गया
इसी प्रकार जिला मुख्यालय राजगढ के उदभव नगर में लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय नकबजनी गिरोह का एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अज्ञात चोर सीसीटीव्ही कैमरा से बचते हुए नेवज नदी में होकर नाले के सहारे उदभव नगर निवासी अभिषेक व्यास के घर पर पहॅुचे। व्यासजी की फैमली गहरी नींद में थी व्यास जी के मकान की पीछे की खिडकी खुली हुई थी खिडकी के सहारे एक व्यक्ति घर के अन्दर घुसा उसने घर के अन्दर का दरवाजा खोला और जिन कमरों में व्यास फैमली सोई हुई थी उन कमरों में बाहर से हैण्ड ड्राफ लगाकर बंद कर दिये और अलमारी का लॉक तोडने का प्रयास किया गया। अलमारी का लॉक नहीं टूटी तो अलमारी को उठाकर उदभव नगर के नाले में ले गये और अलमारी का लॉक तोडकर सोने चॉदी के जेबरात एवं नगदी करीब 2,50,000 रुपए का सामान चोरी कर लिया अलमारी को नाले में फेंक गये। साइबर तकनीकी सहायता से मुखबिर सूचना पद 26 मई 22 को आरोपी काशीराम भील 28 साल निवासी मौगियाबे थाना दांगीपुरा जिला झालावाड राजस्थान को गिरफ्तार कर सोने की अंगूठी जप्त कर आरोपी को न्या?यालय में पेश किया।