खंडवा में बड़ा हादसा- कार सवार दोस्तों को ट्रक ने 30 मीटर तक घसीटा, दो मरे, तीसरा घायल

ब्रह्मास्त्र खंडवा। पंधाना रोड के पांजरिया गांव के पास शनिवार रात 11.30 बजे तेज रफ्तार ट्रक और कार में भिड़ंत हो गई। टक्कर के बाद कार को 30 मीटर तक ट्रक घसीटकर ले गया। उसके बाद रोड से नीचे गड्ढे में दोनों वाहन पलट गए। कार चकनाचूर हो गई। उसमें सवार तीन दोस्तों में से दो की मौत हो गई जबकि तीसरे दोस्त की हालत नाजुक बनी हुई है।
कार और ट्रक इतनी तेज भिड़े कि कार का अगला भाग ड्राइवर सीट तक पिचक गया। उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। ट्रक की रफ्तार इतनी थी कि ब्रेक के बाद भी 30 मीटर तक कार को वह घसीटकर ले गया। उसके बाद दोनों वाहन रोड से नीचे उतरकर पलट गए। कार का अगला भाग ट्रक में दबा था। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। आरोपी ट्रक चालक और कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

Author: Dainik Awantika