मौत का सेट टॉप बॉक्स : सुधारने के दौरान फोन पर बात करते लगा करंट
इंदौर। एरोड्रम इलाके में स्थित बीएसएफ कैंपस में हुए हादसे ने स्टूडेंट की जान ले ली। बताया जा रहा है कि मृतक सेट टॉप बॉक्स सुधारते समय मोबाइल पर आया कॉल अटैंड कर रहा था। इस दौरान करंट लगने से वह बेसुध होकर गिर पड़ा। रिश्तेदार उसे अरबिंदो हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुस्से में तोड़ दिया था सेट टॉप बॉक्स
टीआई संजय शुक्ला के मुताबिक घटना बिजासन रोड बीएसएफ कैंपस की है। यहां अजय (25) पुत्र स्व. नंदकिशोर शर्मा की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक अजय ने एक दिन पहले गुस्से में आकर सेट टॉप बॉक्स तोड़ दिया था। रविवार शाम वह उसे ठीक कर रहा था। इस दौरान अजय के पास किसी का कॉल आया और वह मोबाइल पर बात करने लगे। तभी अचानक उसे झटका लगा और वह गिर गया। अरबिंदो अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पिता की मौत के बाद मां को मिली थी अनुकंपा नियुक्ति
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अजय के पिता बीएसएफ में मुख्य आरक्षक के पद पर पदस्थ थे। उनकी मौत के बाद पत्नी शोभा को ऑफिस में ही अनुकंपा नियुक्ति मिली थी। अजय उनका इकलौता बेटा था। वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। मां ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सेट अप बाक्स का चार्जर ठीक कर उसकी पिन बिजली बोर्ड में लगा रहा था। तभी वह हादसे का शिकार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।