करोड़ों का आसामी निकला बर्खास्त पंचायत सचिव, उज्जैन ईओडब्ल्यू की भोपाल इंदौर मंदसौर में दबिश

उज्जैन। मंदसौर जिले ग्राम दलोदा के बर्खास्त पंचायत सचिव के 5 ठिकानों पर आज उज्जैन ईओडब्ल्यू टीम ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में दबिश दी है। प्रारंभिक जांच में ही बर्खास्त सचिव करोड़ों की संपत्ति का आसामी होना सामने आया है।
ईओडब्ल्यू एसपी दिलीप सोनी ने बताया कि मंदसौर जिले के ग्राम दलोदा में पंचायत सचिव रहे दिनेशचंद्र शर्मा को दिसंबर 2020 में बर्खास्त कर दिया गया था। उसके खिलाफ 9 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके थे। पूर्व पंचायत सचिव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की शिकायत मिली थी। जिसके चलते आज उसके मंदसौर, भोपाल, इंदौर और अन्य दो ठिकानों पर ईओडब्ल्यू की अलग-अलग टीमों ने दबिश देकर सर्चिंग शुरू की है। प्रारंभिक सर्चिंग में ही ढाई करोड़ से अधिक की संपत्ति का पता चल गया। उसके खिलाफ दर्ज अपराधों के चलते पुलिस उस पर जिला बदर की कार्रवाई भी कर चुकी है। शाम तक अवैध संपत्ति की पूरी जानकारी सामने आ पाएगी।