11 साल पहले कागजों पर उगाया था हजारों क्विंटल बीज
उज्जैन। कागजों पर बीज का उत्पादन बताकर करोड़ों की हेराफेरी करने वाला वरदान सीड्स कम्पनी का मालिक 11 साल बाद बुधवार को ईओडब्ल्यू की गिरफ्त में आया गया। जिसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) के डीएसपी अजय कैथवास ने बताया कि 11 साल पुराने मामले में गिरफ्त से दूर चल रहे वरदान सीड्स कम्पनी के मालिक लोकेन्द्रसिंह राजपूत 50 वर्ष को महानंदानगर स्थित मकान पर दबिश देकर गिरफ्तार किया। 11 साल पहले मार्च 2011 में जिला प्रशासन और ईओडब्ल्यू की वरदान सीड्स के मक्सीरोड स्थित गोदाम पर छापा मारा था। जिसमें सामने आया था। कम्पनी मालिक ने कागजो पर बीज उत्पादन दर्शाकर करोड़ों की हेराफेरी की है। छापे में स्टॉक से 16 हजार क्विंटल बीज स्टाक से भी कम मिला था। जिसके चलते लोकेन्द्रसिंह राजपूत के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। बुधवार को गिरफ्त में आने के बाद दोपहर में न्यायालय पेश किया जहां से जेल भेजा गया है।