मीडियाकर्मी बोले किन्नरों पर लगे रासुका
उज्जैन। मीडियाकर्मी के साथ हुई मारपीट के बाद शनिवार को सभी मीडियाकर्मियों ने एसपी से मिले और किन्नरों पर रासुका लगाने की बात कहीं। महाकाल मंदिर क्षेत्र से किन्नरों की अवैध वसूली से भी अवगत कराया गया। एसपी ने कलेक्टर के साथ मिलकर सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। शुक्रवार को महाकाल मंदिर निर्माण कार्य और आगामी दिनों में निकलने वाली श्रावण-भादौ सवारी मार्ग का कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी शकील खान के साथ चार किन्नरों ने मारपीट कर दी थी। प्रकरण दर्ज होने पर किन्नरों ने महाकाल थाने पर हंगामा भी किया था। महाकाल मंदिर क्षेत्र में किन्नरों की बढ़ती अवैध गतिविधियों को लेकर दोपहर में सभी मीडियाकर्मी एसपी कार्यालय पहुंचे और पूरी घटना से अवगत कराते हुए बताया कि किन्नर मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ भी अभद्रता करते हैं। किन्नरों पर रासुका लगाई जाएं। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने माना कि किन्नरों की कई शिकायत पहले भी उनके पास तक पहुंची है। पूर्व में कुछ मामलों में प्रकरण दर्ज किये गये है।