सबसे शापित नेता है पार्षद, सुबह उठते ही ड्रेनेज लाइन दिखती हैं…

 

इंदौर। इस धरती पर कोई शापित नेता है तो वह है पार्षद। रात-दिन वह सिर्फ साफ-सफाई की बातें ही सोचता है। सुबह उठते ही भगवान के नाम से पहले उसे खराब ड्रेनेज का पानी और गंदगी ही दिखती है। यह कहना है भाजपा के वरिष्ठ नेता व राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन का। सत्तन गुरु का यह वीडियो भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बीच जमकर वायरल हाे रहा है।

Author: Dainik Awantika