जमीन पर कब्जा करने पहुंचे लोगों ने महिला को जिंदा जलाया
उज्जैन। 34 बीघा जमीन को लेकर चल रहे विवाद में चार लोगों ने महिला को केरोसिन डालकर जला दिया। महिला की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने 2 को हिरासत में लिया है। जेसीबी चालक और एक की तलाश जारी है। भैरवगढ़ थाने के एएसआई पवन अचाले ने बताया कि ग्राम इलियासखेड़ी में 34 बीघा जमीन को लेकर तेजपाल और सोनू के बीच कुछ महिनों से विवाद चला आ रहा है। शनिवार को सोनू, धर्मेन्द्र, तरुण और जेसीबी चालक इलियासखेडी पहुंचे और कब्जा करने का प्रयास करने लगे। घर पर तेजपाल, उसकी पत्नी मुस्कान, दादी भगवान कुंवर और महिपाल थे। चारों ने जेसीबी से मकान तोडऩा चाह तो मुस्कान बीच में आ गई। जिस पर चारों ने केरोसिन डालकर आग लगा दी। महिला को झुलसा देख चारों मौके से भाग निकले। तेजपाल ने पत्नी को जलता देख आग बुझाई और उपचार के लिये जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां से निजी अस्पताल ले जाया गया है। मामले में महिला के बयान दर्ज कर चारों के खिलाफ प्राणघातक हमले का प्रकरण दर्ज कर तलाश की जा रही है।