विक्रम विवि में चले पत्थर, छात्रों में जमकर हुई मारपीट
उज्जैन। विक्रम विश्व विद्यालय परिसर में सोमवार को छात्र गुटों के बीच एसओइटी डिपार्टमेंट में जाने की बात पर विवाद हो गया। दोनों गुट आमने-सामने हो गये और पथराव शुरु कर दिया। खबर मिलने पर माधवनगर पुलिस मौके पर पहुंची। टीआइ मनीष लोधा ने बताया कि राज मेहता निवासी खत्रीवाड़ा विद्यार्थी परिषद का अध्यक्ष है। दोपहर में वह अपने साथी महेश गेहलोत के साथ विक्रम विश्व विद्यालय के एसओइटी डिपार्टमेंट में छात्र-छात्राओं से मिलने के लिए पहुंचा था। वहां शान लोधी नामक युवक पहुंचा और राज को डिपार्टमेंट में जाने से रोक दिया। इस दौरान शान ने डिपार्टमेंट की शटर लगा दिया और अपने दोस्तों को बुलाया लिया। जिन्होंने राज और महेश के साथ मारपीट करते हुए पथराव शुरु कर दिया। विद्यालय परिसर में पत्थर चलने से भगदड़ मच गई। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत किया। वही मामले में राज की शिकायत पर मारपीट करने वाले शान निवासी आदर्श नगर नागझिरी, नयन काले, शोएब कुरैशी, अनिकेत उर्फ दत्ता मिश्रा, अमन बैस, नमन, विपिन परमार, समय कुशवाह सहित अन्य लोगों के खिलाफ धारा 323, 294, 506, 427 तथा 34 के तहत केस दर्ज किया है।