वाहन दस्तावेज नहीं होने पर मशीन से बनेगा चालान
उज्जैन। पुलिस विभाग ने अपने महकमे एक ओर अत्याधुनिक संसाधन को शामिल कर लिया है। अब वाहन चैकिंग के दौरान मशीन चालान बनायेगी और नम्बर दर्ज करते ही पूरी जानकारी उपलब्ध करा देगी। मशीन से चोरी के वाहनों का भी सुराग मिल जाएगा। एसपी सत्येन्द्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मुख्यालय से 85 पाइंट ऑफ सेल मशीन उपलब्ध कराई गई है। सोमवार को सभी थाना प्रभारियों को मशीन को डेमो दिखाकर उपलब्ध कराई गई है। पुलिस अब वाहन चैकिंग के दौरान इसका उपयोग करेगी। पाइंट ऑफ सेल से ऑनलाइन चालान बनाया जाएगा। जिससे पुलिस पर लगे वाले अवैध वसूली के आरोपों से मुक्ति मिलेगी। मशीन पुलिस विभाग और आरटीओ के सर्वर से जुड़ी है। जिसमें वाहन का नम्बर दर्ज होते ही पूरी जानकारी सामने आ जाएगी। इसके उपयोग से वाहन चोरी का पता लगाने में भी महत्वपूर्ण सुराग मिलेगें। पुलिस को चालानी कार्रवाई के दौरान कट्टों का उपयोग भी नहीं करना पड़ेगा, मशीन से चालान की रिसिप्ट प्राप्त होगी। इसका उपयोग राजपत्रित अधिकारी के साथ थाना प्रभारी कर पायेगें।