कांग्रेसियों में जूतमपैजार
पार्षद पद के टिकट के लिए चली कुर्सियां, लात-घूंसे और गालियां
कांग्रेस आलाकमान ने चुनाव प्रभारियों व वरिष्ठ नेताओं को किया सचेत
ब्रह्मास्त्र भोपाल। नगर निगम चुनाव में एक-दूसरे का टिकट कटवाने और अपनी उपलब्धियां आलाकमान तक पहुंचाने के लिए दावेदारों में जमकर मशक्कत जारी है। एक दूसरे के खिलाफ आपराधिक रिकॉर्ड तथा सरकारी जमीन पर कब्जे आदि की शिकायतें भी पहुंच रही हैं। यह सब तो हर चुनाव में होता है परंतु राजधानी भोपाल में पार्षद के टिकट को लेकर कांग्रेसियों ने हद ही कर दी। दावेदारों के बीच आपस में जमकर जूतमपैजार हुई। लात-घूंसे चल गए। ‘बाहरी’ के मुद्दे पर कांग्रेसी एक-दूसरे पर टूट पड़े। झूमाझटकी, मारपीट के साथ एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज भी की गई। एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकी गई । कागज भी बिखेर दिए गए।वार्ड पार्षदों की दावेदारी के दौरान यह मामला हुआ। जिलाध्यक्ष कैलाश मिश्रा ने बताया, मीटिंग में दावेदारों से बायोडाटा लिए जा चुके थे। मीटिंग खत्म हो गई थी। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता में नोकझोंक हो गई। बहरहाल अब भोपाल के अलावा अन्य नगर निगम वाले शहरों में ऐसी स्थिति न बने इसके लिए पार्टी आलाकमान ने चुनाव प्रभारियों तथा वरिष्ठ नेताओं को सचेत कर दिया है।