इंदौर जिला पंचायत के 17 वार्डों के लिए 78 नामांकन,10 जून को नामवापसी
ब्रह्मास्त्र इंदौर। पंचायत चुनाव को लेकर अब सरगर्मी और तेज हो गई है। अब पंच, सरपंच, जनपद सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन प्रोसेस पूरी हो चुकी है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र लिए गए। 3 बजे गेट बंद होते ही अंदर मौजूद प्रत्याशियों को टोकन दिए गए। इसके बाद नामांकन की प्रोसेस चलती रही। इसके बाद शाम करीब साढ़े 5 बजे से कलेक्टोरेट में स्क्रूटनी शुरू हुई जो रात तक जारी रही। ऐसी स्थिति देपालपुर, महू व सांवेर जनपद पंचायतों की भी थी। यहां जनपद पंचायतों के 25-25 वार्डों के लिए भरे गए नामांकन की स्थिति तो स्पष्ट हो गई, लेकिन ग्राम पंचायतों को लेकर आवेदनों की स्थिति स्पष्ट नहीं हुई थी।
इसके पूर्व रविवार को भाजपा व कांग्रेस दोनों ने लंबी चली बैठकों व रायशुमारी के बाद जनपद व जिला पंचायत के लिए अपने प्रत्याशी तय किए हैं। 10 जून की दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे और उसके बाद ही मैदानी स्थिति स्पष्ट होगी।