साइकल सवार को रौंदते हुए कार से टकराई बुलेरो, 6 की मौत

ब्रह्मास्त्र पन्ना। पन्ना रोड स्थित पहाड़ीखेड़ा गांव में साइकल सवार युवक को कुचलते हुए बुलेरो गाड़ी सामने से आ रही कार से टकरा गई, हादसे में कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया है। बुलेरो चालक ने साइकल सवार युवक को टक्कर मारकर कुचल दिया, हादसे में साइकल सवार की मौके पर ही मौत हो गई।

Author: Dainik Awantika