इंगोरिया पुलिस ने 9 गोवंश केड़े व 70 लीटर हाथ भट्टी की शराब जब्त की

इंगोरिया। उज्जैन–बडनगर रोड पर पुलिस ने सुबह 5 बजे ग्राम चिकली में उज्जैन तरफ से आ रही एक बोलेरो पिकअप वाहन को रोकने की कोशिश की तो चालक उसे निम्बोदा की तरफ भगा ले गया। थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे ने बताया कि पिकअप वाहन क्रमांक एम पी 13 जी ए 9636 का पुलिस वाहन से पीछा कर ग्राम निम्बोदा के सरकारी स्कूल के पास पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। पिकअप की तलाशी लेने पर उसमें ठूंस ठूंस कर भरे 9 केड़े गोवंश ओर 70 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब 2 प्लास्टिक के केन में भरी थी। घटनास्थल से पकड़ाये तस्कर सतिश उर्फ नाथी पुत्र नारायण बंजारा निवासी घोंसला थाना राघवी को पकड़ा। उसका एक साथी बोलेरो चालक आरिफ मेव निवासी ग्राम घोंसला थाना राघवी मौके से वाहन छोड़ कर भाग गया। पुलिस द्वारा जब्त माल की कीमत 6 लाख 15 हजार रुपए है। तस्करों के कब्जे से मुक्त कराए गए 9 केडो को निम्बोदा की गोपाल गोशाला में सुरक्षा हेतु भेज दिया है। आरोपी ने पुछताछ में बताया कि उनके गुजरात एवं महाराष्ट्र के तस्करों से संबंध जुड़े है। सोमवार को आरोपी सतीश बंजारा को न्यायालय में पेश कर रिमांड मांगा गया है। गोवंश तस्करों के खिलाफ धारा 337/ 2022 कायम कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है । तस्करों को पकड़ने में टी आई पी एस खलाटे , उप निरीक्षक दिनेश निनामा, प्रधान आरक्षक संग्राम सिंह, सज्जन सिंह बुंदेला, सतीश राठौर, स्वरुप हिरवे, जितेंद्र पाल, राकेश गुर्जर एवं प्रवीण वर्मा का सराहनीय योगदान रहा।