माकनी में सरपंच के सुने मकान में दिनदहाड़े चोरी

करीब 4 लाख के आभूषण व 50 हजार नगद चोरी
बदनावर। कानवन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माकनी गांव में फोरलेन माकनी सर्विस रोड़ चौराहे पर बने मकान में आज दिनदहाड़े अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर नगदी एवं गहने चुराने की घटना को अंजाम दिया गया।
मकान मालिक सरपंच इन्दरसिंह पटेल पत्नि सहित ग्राम कनवासा में सुबह 10:30 बजे अपने रिश्तेदार के यहां आयोजन में गए थे। जिनके पुन घर पहुँचने पर पाया कि मकान की शटर पर लगा ताला नहीं है। यह देखते ही दोनो पति-पत्नि ने तुरंत मकान के अंदर जाकर देखा तो दूसरी मंजिल कमरे का ताला टुटा हुआ व कमरे में सामान बिखरा पड़ा था। अज्ञात चोरो द्वारा पहले बेडरूम का ताला तोड़कर पलंग के नीचे रखी चाबी निकालकर समीप के कमरे में रखी अलमारी का लॉक तोड़कर अलमारी में रखे झुमकी, हार, चाँदी के पायजब अनुमानित 4 लाख रुपए के जेवर व नगदी करीब 50 हजार रुपए चुरा ले गए।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही कानवन थाना प्रभारी दीपकसिंह चौहान द्वारा मौके पर पहुँचकर बारीकी से छानबिन की। दिनदहाड़े घटित चोरी की घटना से ग्रामीण आश्चर्यचकित दिखे। सूचना मिलते ही सरपंच के निवास पर सैकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए।
ज्ञात हो कि विगत 4-5 माह पूर्व में भी ग्राम माकनी फोरलेन के समीप नवीन मकान में डॉ. एन.के. जैन के यहां भी अज्ञात चोरो द्वारा लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। वहीं ऐसी ही घटना चोरो द्वारा दोबारा की गई जिससे रहवासियों में डर का माहौल है।