महेश जयंति माहेश्वरी समाज द्वारा धूमधाम से मनाई गई

खाचरौद। नगर में माहेश्वरी समाज द्वारा (5155 वॉ माहेश्वरी वंशोत्पत्ती ) महेश नवमी हर्षोल्लास से मनाई गईं। प्रात: 8:00 बजे सभी समाजजन के पुरूषे श्वेंत वस्त्र व महिला वर्ग लाल चुनरी के साथ पीला पटका धारण कर आराध्य देव भगवान महेश का प्रतीकात्मकरूप रथ में विराजीत कर शोभा यात्रा धुमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा में बेण्ड बाजे डोल व भगवाध्वज धारण कर घुड़सवार व समाजजन जय महेश के जयघोष के साथ निेकले। शोभा यात्रा लिमड़वास माहेश्वरी धर्मशाला से प्रारंभ होकर विक्रममार्ग, सागरमलमार्ग, गणेश देवली, अनंतनारायण चैराहा, जवाहर मार्ग, चबुतरा चैराहा, पुरानाबस स्टेण्ड होकर श्री नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर तालाब पॉल पर पहुॅची। माहेश्वरी समाज द्वारा महादेव का पुजन व अर्चन कर महाआरती कर प्रसादी वितरण किया गया। माहेश्वरी समाज की शोभा यात्रा का स्वागत अखिल भारतीय महावेश्य समाज द्वारा किया गया। महेश जयंति पर्व पर माहेश्वरी धर्मशाला में समाजजन द्वारा सामाजिक गतिविधियॉ आयोजित की गईं। पर्व पर समाजजन द्वारा सहभोज किया गया।