उत्तरप्रदेश के युवकों ने किया धोखाधड़ी के आरोपी का अपरहण
उज्जैन। ट्रेडिंग कंपनी खोलकर लोगों को डेढ़ करोड़ का चूना लगने के बाद फरार परिवार के धोखेबाज का उत्तर प्रदेश के युवको ने कानीपुरा से मंगलवार रात अपहरण कर लिया। पुलिस ने राजगढ़ से पकड़ा तो सामने आया कि कानपुर के पांच थानों में धोखेबाज के खिलाफ प्रकरण दर्ज है। अपहरणकर्ता उसके शिकार युवक है। तिरुपतिधाम कॉलोनी में 2 माह पहले किराए से रहने आये बृजेश श्रीवास्तव ने चिमनगंज थाना पुलिस को सूचना देकर बताया था कि उनके बेटे नवनीत 24 वर्ष का उत्तरप्रदेश पासिंग कार क्रमांक यूपी 78 एफबी 6183 में सवार 6 युवकों ने घर में घुसकर अपहरण कर लिया है। उत्तर प्रदेश के युवकों के बारे में सुनकर पुलिस हरकत में आ गई और तत्काल ही कार नंबर के आधार पर सर्चिंग शुरू की गई। राजगढ़ के समीप पचोर पुलिस की मदद से कार को रोक लिया गया और सभी को राउंडअप कर चिमनगंज थाने लाया गया। जहां सामने आया कि नवनीत और उसका परिवार 1.45 करोड़ की धोखाधड़ी करने के बाद कानपुर से फरार हो गया था।