उज्जैन। शाजापुर रेडियो शाखा में पदस्थ एसआई ने मंगलवार-बुधवार रात नागझिरी स्थित मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार शाजापुर में था। पड़ोसी ने फंदे पर लटका देख पुलिस को सूचना दी। नागझिरी थाने के एसआई लिवान कुजूर ने बताया कि सनराईज सिटी में रहने वाले दीपक नामक युवक ने अपने घर के पास रहने वाले एसआई नरेन्द्रसिंह चौहान का शव फंदे पर लटका होने की सूचना दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर शव फंदे से उतारा गया। नरेन्द्रसिंह शाजापुर रेडियो शाखा में पदस्थ थे। पैतृक गांव माकड़ोन का ग्राम लिम्बादित था। जहां माता-पिता रहते है। परिवार शाजापुर के शासकीय मकान में निवासरत है। बताया जा रहा था कि रात 9 बजे माता पिता से मिलने के बाद अकेले अपने मकान सनराइज सिटी आये थे। सुबह जब परिजनों ने कॉल किया तो रिसिव नहीं किया। शंका होने पर पड़ोसी युवक को काल किया। दरवाजा अंदर से बंद था, नहीं खुलने पर परिजनों के कहने तो तोड़ा तो फंदे पर लटका देखा।