तीर्थयात्रियों से भरी बस विद्युत तार में उलझी बड़ा हादसा टला

रुनीजा। 8 जून की रात्रि में 10 बजे के लगभग रुनीजा काछी बड़ौदा तथा आस पास ग्रामो के यात्रियों को तीन यात्रा धाम करा कर वापस अपनेअपने गाँव छोड़ने जा रही तीर्थ यात्री बस आर .जे. 09.पी ए 53 73 रुनीजा में काछिबडोदा मार्ग पर तार में उलझ गई और बिजली का खंबा भी तोड़ दिया। जिस समय घटना घटी उस समय विद्युत लाइन चालू थी यह तो गनीमत रही की सप्लाय चालू रहने तथा पोल टूटने के बाद भी बस में करंट नहीं फैला वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। बिजली का खंभा टूटने के बाद रुनीजा वितरण केंद्र के कर्मचारियों को सूचना दी गई जिसके बाद उन्होंने सप्लाय बन्द कर टूटे पोल से सप्लाय काटा ।जिससे लगभग सो डेड सो घरों में 18 घंटे तक बिजली सप्लाई बन्द रही और 8 जून रात्रि 10 से लगाकर 9 जून की शाम को 4: से 4.30 बजे तक लोग गर्मी से हलकान होते रहे तो तथा पानी आदि के लिए भी परेशान होते रहे।