महाकाल मंदिर में चोरी हुआ वृद्धा का मंगलसूत्र

उज्जैन। महाकाल मंदिर आई वृद्धा का मंगलसूत्र गायब होने का मामला 2 दिनों बाद शनिवार को थाने पहुंचा। पुलिस ने फुटेज देखे और जांच शुरु की है। रतलाम के नामली क्षेत्र में रहने वाली पवनबाई मालवीय 55 वर्ष 2-3 दिन पहले परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आई थी। वृद्धा ने परिसर में बने औंकारेश्वर मंदिर में भी दर्शन किये थे। बाहर आने पर मंगलसूत्र गले में नहीं होने पर तलाश शुरु की गई। मंदिर समिति को अवगत कराया गया, कर्मचारियों ने कैमरे भी देखे लेकिन कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दिया। परिवार लौट गया था, लेकिन शनिवार को उज्जैन आया और महाकाल थाने पहुुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आवेदन लेकर जांच का आश्वासन दिया है। थाना प्रभारी मुनेन्द्र गौतम का कहना था कि मंदिर परिसर में लगे कैमरों में वारदात होती दिखाई नहीं दी है। वृद्धा का कहना था कि मंगलसूत्र में सोने के मोती और पैंडल था। वृद्धा 2 दिन बाद पति धूलजी के साथ आई थी जो रतलाम में एमपीईबी में लाइनमैन है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।