माधव सेवा न्यास में रूम बुकिंग के नाम पर की थी धोखाधड़ी
उज्जैन। माधव सेवा न्यास में ऑनलाइन रूम बुक करने के नाम पर हुई धोखाधड़ी की वारदात में शामिल युवक को पुलिस ने मंदसौर जिले के शामगढ़ से गिरफ्तार किया है। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश कर शनिवार को जेल भेजा गया। छत्तीसगढ़ के रहने वाले भानुलिंगा चामूर्ति ने मई माह में महाकाल दर्शन के लिए ऑनलाइन माधव सेवा न्यास में रूम बुक कराया था। उन्होने बुकिंग की एडवांस राशि 750 रुपए पेटीएम के माध्यम से जमा की थी। 18 मई को उज्जैन आने के बाद माधव सेवा न्यास पहुंचे और रूम मांगा तो प्रबंधक सुमित ने बुकिंग से इंकार कर दिया। भानुलिंगा ने ऑनलाइन रूम बुक करने की बात कही और पैसे पेटीएम करना बताया। प्रबंधक ने उक्त ऑनलाइन साइट को देखा तो सेवा न्यास की नहीं होना बताई। सेवा न्यास के नाम से बनी फर्जी ऑनलाइन साइट की शिकायत प्रबंधक ने महाकाल थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच शुरू कर जिस खाते में पैसे ट्रांसफर हुए थे उसका पता लगाया और मंदसौर के शामगढ़ स्थित मधुर कॉलोनी पहुंची। जहां से धोखाधड़ी करने वाले रवि पिता कालूराम सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर उज्जैन लाया गया। पूछताछ के बाद शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया। एसआई चुन्नीलाल माले ने बताया कि आरोपित युवक से पूछताछ में कोई खास जानकारी सामने नहीं आ पाई है।