उज्जैन। सोशल मीडिया पर धर्म विशेष के खिलाफ की गई आपत्तिजनक पोस्ट के बाद शुक्रवार-शनिवार रात मिर्जा नईम बेग मार्ग पर भीड़ लग गई। खबर मिलने पर पुलिस ने आधी रात को पोस्ट डालने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इस दौरान वर्ग विशेष सुमदाय ने ज्ञापन भी सौंपा।
शुक्रवार रात 11.30 बजे के लगभग सोशल मीडिया के कुछ ग्रुपों में आपत्तिजनक पोस्ट वायरल होने के बाद मुस्लिम समाज के लोग मिर्जा नईम बेग मार्ग पर शहरकाजी के यहां एकत्रित हो गये। पोस्ट को लेकर तीखी आलोचना की गई। मामले की जानकारी लगते ही वरिष्ठ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मामले में पोस्ट डालने वाले के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। समाजजनों ने रात में ही वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन सौंप सख्त कार्रवाई की बात कही। खाराकुआ पुलिस ने आधी रात के बाद मामले में पोस्ट वायरल करने वाले के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया। बताया जा रहा है कि पोस्ट अभिषेकसिंह नाम के युवक ने वायरल की थी, जो उत्तरप्रदेश के बनारस का रहने वाला है।